कोरबा। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) जिला परिषद द्वारा सुभाष चौक निहारिका में धरना प्रदर्शन किया गया। जिले में व्याप्त प्रदूषण की समस्या और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा संविधान, लोकतंत्र के अस्तित्व, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के हमारे गणतंत्र की मुख्य मूल्यों को कुचला जा रहा है। जाति अत्याचार बढ़ रहे हैं । पूंजीवाद हमारे देश के मूल्य संसाधनों को खा रहा है और केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहन मिल रहा है। लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा क्रोनीवाद सामने आया है। उन्होंने कहा कि अदानी ग्रुप की कंपनियों की सरकार एक संसदीय कमेटी गठन कर जांच करें। देश के लोगों के श्रम और रोजगार से बनी राष्ट्रीय संपत्तियों को चंद चुनिंदा लोगों को औने-पौने दामों में बेचा जा रहा है। बंदरगाहों, देश के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बैंकों, जीवन बीमा निगम सहित तमाम नवरत्न एवं महानवरत्र कंपनियों को अपने कारपोरेट मित्रों के हवाले कर रही है। इस संस्थानों में देश की जनता का पैसा लगा है। जबकि देश के आम लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। आज हर एक विरोध को राष्ट्रीय विरोध करार कर दिया जाता हैै। श्री वर्मा ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से रोजी रोजगार के अवसर में तेजी से कटौती की जा रही हैै। बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी में दिशाहीनता बढ़ती जा रही है। इसे मौजूदा विभाजन कारी शक्तियां अपने हित में इस्तेमाल करने की फिराक में है। कोरबा जिले में प्रदूषण से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एसईसीएल, एनटीपीसी, सीएसईबी सहित अन्य द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा हैै। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा कई बार इस ओर ध्यान आकर्षण किया गया है। अलग-अलग जगह में आम जनता द्वारा कई बार आंदोलन किया गया है। इस प्रदूषण से एक तरफ आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सांस लेने में मुश्किल पैदा हो रहीी हैै। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदूषण की रोकथाम के लिए राख का परिवहन ट्रकों के स्थान पर बलकर कैप्सूल के द्वारा किए जाने की मांग कर रहीी हैै।एसईसीएल प्रबंधन कोयला परिवहन रोड में पानी छिडक़ाव एवं साफ-सफाई का सख्ती से पालन करें। आंदोलन में उपस्थित पूर्व जिला सचिव दीपेश मिश्रा, सहायक जिला सचिव रेवत प्रसाद मिश्रा, सहायक जिला सचिव अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, के पी डडसेना, एसके प्रसाद, एनके दास, सुभाष सिंह, कमर बॉक्स, ज्ञानचंद साहू, आर पी मिश्रा, राममूर्ति दुबे, सी के सिन्हा सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।
प्रदूषण के खिलाफ भाकपा ने खोला मोर्चा सुभाष चौक में किया धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार की नीतियों का जताया विरोध
- Advertisement -