COVID19 GOOD NEWS:देश में कोरोना से ठीक होने की दर हुई 90 फीसदी

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):देश में कोरोना संक्रमण की दिशा में दिन प्रतिदिन सुधार के संकेत मिल रहे हैं। रविवार को कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन सात लाख से कम रही, जबकि कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 90 फीसदी हो गई है। पिछले तीन महीने में पहली बार एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 578 के सबसे कम स्तर पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार की सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 50,129 रही। इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,64,811 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,18,534 हो गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में जिन 578 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 137, पश्चिम बंगाल के 59, छत्तीसगढ़ के 55, कर्नाटक के 52, दिल्ली के 36 और तमिलनाडु के 35 मरीज शामिल हैं।

उपचाराधीन मरीज साढ़े आठ फीसदी:
आंकड़ों के अनुसार देश में 6,68,154 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है। कुल 70,78,123 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना मृत्युदर 1.51 प्रतिशत है।

10.25 करोड़ नमूनों की जांच:
आईसीएमआर ने बताया कि 24 अक्तूबर तक 10,25,23,469 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। शनिवार को 11,40,905 नमूनों का परीक्षण किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!