COVID19:कोरबा जिले के लिए कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर, तीन मरीज हुए स्वस्थ्य

- Advertisement -

कलेक्टर श्रीमती कौशल की मौजूदगी में विशेष कोविड अस्पताल से मिली विदाई
 सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से बढ़ाया मरीजों और मेडिकल स्टाफ का हौसला
कोरबा@M4S:कोरबा जिले के लिए कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर मिली है। जिले के विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना मरीज ईलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गये हैं। इन तीनों मरीजों को आज सुबह कलेक्टर  किरण कौशल और सीएमएचओ डा. बी.बी.बोडे की मौजूदगी में डिस्चार्ज किया गया। कोरोना से जंग जीतने वाले इन तीन मरीजों में से दो कोरबा और एक जशपुर जिले का है। स्वस्थ्य होकर अपने घर के लिए रवाना होने के मौके पर कोविड अस्पताल में कलेक्टर किरण कौशल, अन्य उपस्थित अधिकारियों और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन मरीजों की हौसला अफजाई की और उन्हें शुभकामनाओं सहित विदाई दी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी  पद्माकर शिंदे और कोविड अस्पताल के एमडी डा. प्रिंस जैन भी मौजूद रहे। तीन मरीजों के ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाने के बाद अब कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में 97 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। जिसमें 87 पुरूष एवं 10 महिलाएं हैं। कोरोना का ईलाज करा रहे 97 संक्रमितों में से 50 कोरबा के, 35 जशपुर के और 12 जांजगीर जिले के हैं।
       कोरोना को हराकर घर लौट रहे तीनों लोगों ने कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं और ईलाज को जमकर सराहा। सभी ने अस्पताल के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के संयमित, सुरक्षित और प्रोत्साहित करने वाले व्यवहार की भी खूब तारीफ की। इन लोगों ने कहा कि यकीन नहीं होता कोरबा में भी कोरोना जैसी महामारी का ईलाज करने की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन ने की है। इन्होंने कहा कि ऐसी अस्पताल और ऐसी व्यवस्थाएं किसी मैट्रो सिटी की व्यवस्थाओं से कम नहीं है। डाक्टरों की समर्पित टीम और मेडिकल स्टाफ नर्सों का मरीजों के ईलाज में समर्पण की बदौलत ही हम लोग कोरोना को हराकर घर लौट रहें हैं। सभी ने अस्पताल में ठहरने, खाने-पीने से लेकर संक्रमण को फेलने से रोकने के लिए किये गये इंतजामों के लिए मौके पर मौजूद कलेक्टर  को भी धन्यवाद दिया।
    ठीक होकर वापस लौटते समय मरीज भावुक हो गये। कोरोना से जंग जीतने की खुशी उनके आंखों और उत्साह उनके व्यवहार से साफ झलक रहा था। ऐसे में कलेक्टर और अन्य बड़े डाक्टरों की मौजूदगी ने मरीजों को नये आत्मविश्वास से भर दिया। ठीक होने वाले एक मरीज ने बताया कि वे भोपाल से कोरबा लौटे थे। उन्हें प्रशासन द्वारा 14 दिनों के लिए शहर के ग्रीन पार्क होटल में क्वारेंटाइन किया गया था। इस दौरान कोरोना टेस्ट के लिए उनका सेम्पल लिया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। 31 मई को उन्हें डाक्टर प्रिंस जैन और अन्य मेडिकल स्टाफ की देखरेख में कोरबा के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उन्हें कोविड प्रोटोकाल और आईसीएमआर द्वारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर जरूरी दवाईयां और उपचार दिया गया। पिछले दिनों मरीज का सेम्पल पुनः जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार आज मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई। मरीजों को अगले 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गये हैं। इन दिनों में किसी भी तरह की परेशानी सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल चिकित्सकों को सूचित करने के लिए भी कहा गया है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!