COVID19:कोरबा का कौन सा इलाका  कंटेनमेंट जोन हुआ घोषित

- Advertisement -

रिपोर्ट:मनहरण साहू कोरबा@M4S:प्रदेश का सबसे पहले कोरोना का हॉट स्पॉट बने कटघोरा के बाद कटघोरा ब्लॉक  के ही एस ई सी एल के ढेलवाडीह क्षेत्र को कंटेमेंट जोन घोषित कर घेराबंदी की गई है,दरअसल लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश मंगलवार को  कलेक्टर किरण  कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कटघोरा एसडीएम को दिए, उन्होंने ढेलवाडीह के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद शासन के दिशा निर्देश और कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी जरूरी पाबंदियां लागू करने के निर्देश एसडीएम को दिए, उन्होंने इस क्षेत्र में अब तक मिले सभी कोरोना पाजिटिव प्रकरणों में सघन रूप से कांटेक्ट ट्रेसिंग  करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए, कलेक्टर  ने इस क्षेत्र से लोगों की बाहर आवाजाही और बाहर से ढेलवाडीह में लोगों का आना पूरी तरह प्रतिबंद्धित करने के निर्देश दिए, ढेलवाडीह में 850 लोगों की जनसंख्या पर अभी तक 140 से अधिक कोरोना पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं,पिछले एक सप्ताह से रोज की जा रही जांच के आधार पर कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर लगभग 33 प्रतिशत है, ऐसे में क्षेत्र से कोरोना का संक्रमण अन्य स्थानों पर फैलने की आशंका को देखते हुए कलेक्टर ने यह निर्देश दिए हैं, ढेलवाडीह कम से कम 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ है, और स्थिति को देखते हुए कंटेनमेंट की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जायेगा, इस दौरान प्रभावित इलाके के सभी रहवासियों का शत प्रतिशत कोरोना परीक्षण कराया जायेगा,क्षेत्र से सिंघाली भूमिगत खदान में काम करने जाने वाले लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह बंद रहेगी।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!