नई दिल्ली(एजेंसी):भारत में गुरुवार की शाम को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार हो गए हैं। यहां पर करीब 20 लाख 6 हजार 760 केस दर्ज किए गए हैं। वैश्विक स्तर पर भारत कोरोना के मामले में ब्राजील और बुरी तरह महामारी से प्रभावित अमेरिका से पीछे है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 28 लाख से ज्यादा है जबकि अमेरिका में यह संख्या 50 लाख के करीब है।
28 जुलाई को भारत में 15 लाख केस दर्ज किए गए थे जबकि बाकि के 50 लाख केस अगले 9 दिनों में आए, यानि औसत रूप से रोजाना 50 हजार ने केस दर्ज किए गए। इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक भारत में 56 हजार नए कोरोना केस आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 19 लाख 65 हजार हो गए थे। कुल 13 लाख 28 हजार कोरोना मरीज ने रिकवर कर लिया जबकि 40 हजार से ज्यादा की मौत हुई है।
भारत में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य हैं। करीब 4 लाख 60 हजार संक्रमण के मामलों के साथ महाराष्ट्र कोरोना के मामलों में देश में अव्वल राज्य है।
राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1299 नए मामले आने के बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 41 हजार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 15 लोगों की मौत के बाद यहां पर कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,059 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,954 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 86,854 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। इसने कहा कि बुधवार की शाम से करीब 56 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,902 हो गई है।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,034 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 67,000 से अधिक हो गई। वहीं 27 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 के 1,034 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 67,811 हो गई। इसमें कहा गया कि राज्य में 27 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,584 हो गई।