COVID-19: 4 मई से दौड़ने लगेगी आधी दुनिया, जानें किस देश में मिलेगी क्या छूट

- Advertisement -


न्यूयॉर्क@m4s:कोरोना वायरस महामारी के बीच मई महीने में दुनियाभर में बंद में छूट मिलनी शुरू हुई है। चार मई के बाद से आधी दुनिया खुद को सामान्य करने में जुट जाएगी। दुनियाभर के कई देशों में स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है, लेकिन अब भी अनिश्चितता का दौर जारी है। अब भी कोरोना वायरस को परास्त करने से दुनिया दूर खड़ी नजर आ रही है। दुनियाभर में अर्थव्यवस्था पर संकट के बीच सरकारों पर बंद में छूट देने के दबाव भी बढ़े हैं।

अमेरिका के 35 राज्यों में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने वाले दिन बेहतर होने का आश्वासन देने के बाद अमेरिका के 50 में से कम से कम 35 राज्यों ने कामकाज दोबारा शुरू करने की औपचारिक योजना जारी कर दी है। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंसे ने कहा, मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा कामकाज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं। इनमें से कई प्रशासन में यहां हमारी टीमों से भी परामर्श कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।
मलेशिया भी चार मई से लॉकडाउन हटाएगा
चार मई से मलेशिया ज्यादातर व्यापारों को काम करने की अनुमति देगा। प्रधानमंत्री मुहीदीन यासीन ने कहा, पिछले कुछ हफ्तों में हर दिन 100 से भी कम मामले सामने आए हैं। सोमवार से लगभग सभी तरह के आर्थिक सेक्टर और व्यापारिक गतिविधियों के संचालन को मंजूरी दी जा रही है। इस दौरान सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। लेकिन, स्कूल और ऐसे संस्थान बंद रहेंगे जहां लोगों को पास-पास रहकर काम करना पड़ता है। मस्जिद और सिनेमाघर भी बंद रहेंगे।

स्पेन भी चार मई से आंशिक ढील देना शुरू करेगा
स्पेन कोरोनावायरस से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सोमवार से निर्माण और कुछ उद्योगों के कर्मचारियों को काम पर जाने की छूट दी जाएगी। लॉकडाउन के कुछ नियमों में ढील दी जा रही है। लेकिन, देश लॉकडाउन मोड में ही रहेगा। स्कूल, बार, रेस्तरां और दूसरी सुविधाओं को नहीं खोला जाएगा। प्रधानमंत्री पेड्रो सानचेज ने कहा, हमें अपने देश के आर्थिक और सामाजिक पुनर्निर्माण के लिए बेहद अच्छी योजना की जरूरत है। विपक्षी पार्टियों ने लॉकडाउन में दी जाने वाली ढील को गलत बताया है।

ऑस्ट्रेलिया भी प्रतिबंध हटाने की तैयारी में
ऑस्ट्रेलिया भी अगले हफ्ते से प्रतिबंधों को हटाने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि 8 मई को संसद सत्र में लॉकडाउन में ढील के नियमों पर चर्चा की जाएगी। हमें अपनी अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू करने की जरूरत है। प्रतिबंध हटाए बिना हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका में धीरे-धीरे दी जाएगी ढील
दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जाएगी। पांच हफ्तों के लॉकडाउन के बाद कुछ उद्योगों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। कपड़े और पैकेजिंग उद्योगों के कर्मचारी सोमवार से काम पर लौटने लगेंगे। कुछ रेस्तराओं को भी खोलने की अनुमति दी गई है।

जर्मनी का म्यूजियम, चर्च और चिड़ियाघर खोलने का ऐलान
जर्मनी में सोमवार से स्कूलों, म्यूजियम, चर्च और चिड़ियाघरों को खोल दिया जाएगा। स्कूलों को सिर्फ परीक्षाओं या परीक्षा की तैयारियों के लिए खोला जाएगा। सरकार ने कहा है कि इन जगहों को खोलने की अनुमति के साथ सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

इटली, फ्रांस, समेत कई देश नहीं खोलेंगे अर्थव्यवस्था
इटली की सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि मंगलवार से कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन स्कूल, उद्योग और कार्यालयों को लॉकडाउन से किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। फ्रांस भी 11 मई के पहले लॉकडाउन नहीं हटाएगा। फ्रांस के प्रधानमंत्री इडुआर्ड फिलिप ने कहा, 11 मई के बाद अगर नए मामलों में कमी दर्ज नहीं की गई तो लॉकडाउन नहीं खोला जाएगा।

ब्रिटेन में भी 17 मई के पहले कोई आसार नहीं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर 17 मई तक लागू लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने, स्कूलों को दोबारा खोलने और लोगों की काम पर वापसी को लेकर वह अगले हफ्ते एक व्यापक योजना स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा, ब्रिटेन में (महामारी का) चरम चरण गुजर गया है, लेकिन देश को दूसरे दौर के संक्रमण का खतरा नहीं लेना चाहिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!