कोरबा@M4S:बालको (BALCO)प्रबंधन ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोरोना वाइरस से निपटने के लिए एक विशेष अस्पताल तैयार किया है। कोरबा के ई.एस.आई.सी. अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपकरण और दवाइयां मौजूद हैं। अस्पताल के लिए बालको प्रबंधन की ओर से विभिन्न उपकरणों, दवाइयां, स्वास्थ्यकर्मी, हाउसकीपिंग स्टाफ, सिक्योरिटी कर्मचारी तथा प्रचालन में मददगार अन्य कर्मचारियों की तैनाती का प्रावधान किया गया है। केंद्र में सर्जिकल कैप, चश्में, एन-95 मास्क, त्रिस्तरीय मास्क, सर्जिकल गाउन, एप्रोन, कोरोना किट, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑप्टीमो कॉम्प्रेशर नेब्यूलाइजर, पर्याप्त मात्रा में एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर, पैरासिटामोल एवं एजिथ्राल आदि दवाइयां, 100 बिस्तर, मैट्रेस, तकिए आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा बालकोनगर स्थित बालको अस्पताल मे एक क्वारेंटाइन सेंटर पहले ही विकसित कर लिया गया है। आशंका एवं आपातकाल की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां बालको अस्पताल ने की है।