COVID-19:प्रतिदिन लगभग पांच सौ लीटर दूध की घर पहुंच आपूर्ति हो रही कटघोरा में

- Advertisement -

राशन, दवाईयां, सब्जियों, जैसी अति जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए भी घर पहुंच सेवा

कोरबा@M4S:कोरबा में कोरोना संक्रमण के हाॅट स्पाॅट कटघोरा में प्रतिदिन लगभग पांच सौ लीटर दूध की घर पहुंच आपूर्ति हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं राशन, दवाई के साथ-साथ दूध की भी इस संक्रमित इलाके में घर पहुंच आपूर्ति की जा रही है। कटघोरा के तीन डेयरी उत्पादक विके्रताओं को ग्रामीण पशु पालकों से उत्पादित दूध को इकट्ठा करने और उन्हें पैकेट बनाकर घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन द्वारा सौंपी गई है। श्याम डेयरी, कान्हा डेयरी और गोपाल डेयरी संचालकों द्वारा आसपास के ग्रामीण दूध उत्पादक पशु पालकों से सुबह साढ़े छह बजे दूध एकत्रित कर लाॅजिस्टिक सेंटर हाईस्कूल कटघोरा पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीण दूध उत्पादक पशु पालकों से एकत्रित दूध सुबह सात बजे तक जेंजरा बाईपास से होते हुए शासकीय वाहन में लाॅजिस्टिक सेंटर तक पहुंचता है। लॅाजिस्टिक सेंटर में प्रभारी पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डाक्टर की मौजूदगी में दूध के आधा लीटर, एक लीटर और दो लीटर के पैकेट तैयार किये जाते हैं। पैकेट तैयार होने के बाद दूध को दोपहर से पहले घर-घर पहुंचाया जाता है।
कोरोना संक्रमण प्रभावित रेड जोन में शामिल कटघोरा शहर में पहला कोरोना पाजिटिव मिलने के साथ ही पूरी तरह लाॅक डाउन कर दिया गया है। संक्रमण को अन्य इलाकों और लोगों में फैलने से रोकने के लिए सभी इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किये गये हैं। लोगों को अपने घरों से निकलने की मनाही के साथ-साथ इलाके का सेनेटाईजेशन, संदिग्ध लोगों की सेंपलिंग और संक्रमित लोगों को ईलाज के लिए एम्स रायपुर पहुंचाने के साथ-साथ प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लाॅक डाउन शुरू होेते ही इस इलाके में राशन, दवाईयां, सब्जियों, दूध जैसी अति जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए घर पहुंच सेवा शुरू करवा दी थी। 60 वालिंटियर लोगों के घरों तक जरूरत का सामान, दवाई, दूध आदि रोज पहुंचा रहे हैं। इलाके में हर रोज औसतन 400 घरों तक वालिंटियरों की पहुंच है। प्रतिदिन लगभग पांच सौ लीटर दूध घर पहुंच सेवा के तहत सप्लाई किया जा रहा है। राशन मांग अनुसार पैकेट बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। सब्जियों की बिक्री भी पचास रूपये, 100 रूपये और 200 रूपये के किट के रूप में घरों तक पहुंचाकर की जा रही है। इस व्यवस्था के लिए कटघोरा के चिन्हांकित राशन दुकानों और मेडिकल स्टोर्स का वाट्सएप्प गु्रप बनाया गया है और इनके नंबर सार्वजनिक किए गये हैं। कटघोरा में बने कंट्रोल रूम से भी लोगों को मांग के अनुसार अपने आर्डर करने के लिए इन नंबरों पर ही संपर्क करने की सलाह दी जाती है। लोग इन नंबरों पर अपना आर्डर वाट्सएप्प के माध्यम से दर्ज कराते हैं और संबंधित वालिंटियर सामान्य दरों पर सामाग्री घरों तक पहुंचा देते हैं।
दूध और सब्जी की घर पहुंच सेवा के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था की गई है परंतु इन दोनों चीजों के लिए भंडारण और निगरानी का काम प्रशासन की देखरेख में किया जा रहा है। कटघोरा के हाई स्कूल में लाजिस्टिक सेंटर स्थापित किया गया है। आसपास के दूध एवं सब्जी उत्पादक किसान इस लाजिस्टिक सेंटर में अपने उत्पाद लेकर आते हैं। वाट्सएप्प गु्रप पर आर्डर के हिसाब से दूध और सब्जियों की पैकिंग कर उन्हें मांग अनुसार लोगों के घरों तक पहुंचाया जाता है। भुगतान केैश आॅन डिलेवरी होता है। इस व्यवस्था से कोरोना संक्रमित क्षेत्र में एक ओर जहां अति आवश्यक चीजों की सरल, सुगम और मांग अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित हुई है वहीं दूसरी और लोगों का इन चीजों के लिए घर से बाहर नहीं निकलने पर लाॅक डाउन का पूरी तरह पालन कराने में प्रशासन को बड़ी मदद मिली है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!