COVID-19:करोना योद्धा उरगा पुलिस का सम्मान,थाना के लिए स्टैंड हैंड सेनेटाइजर

- Advertisement -

कोरबा@M4S: देश में  कोविड-19 जैसे अदृश्य  दुशमन से अग्रिम पंक्ति  में खड़े होकर करोना योद्धा के रूप में थाना उरगा पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। पुलिस जवानों की हौसला अफजाई के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम कोरबा सरगबुंदिया के एमड़ीआरटी एलआईसी अभिकर्ता ने स्टैंड हैंड सेनेटाइजर प्रदान करते हुए थाना प्रभारी अभय सिंह बैस सहित समस्त पुलिस जवानों का श्रीफल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उरगा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने कहा कि समाज की सेवा  व सुरक्षा हेतु समर्पित भावना से कार्य करने का हमारा नैतिक दायित्व है। हमारा सौभाग्य  है कि पुलिस विभाग में सेवा कर लोगों की सेवा व सुरक्षा हेतु अवसर मिला है।  हमारे  जवान अपने घर-परिवार को छोड़ कर समाज की अपनी ङयूटी निभा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जीडी मिश्रा ने उरगा पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करते हुए करोना जैसे वैश्विक महामारी का चुनौतीपूर्ण सामना करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर समाज के लोगों की सेवा व सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। एल्आईसी एमडीआरटी अभिकर्ता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस जवानों की सेवा व सुरक्षा के कारण ही समाज के लोगों की अमन चैन कायम है। उनका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!