- Advertisement -
-
कोरबा@M4S:कोरबा में कोरोना का कहर जारी है,कलेक्टोरेट कार्यालय के ट्राइबल विभाग,भू-अभिलेख कार्यालय,कटघोरा के दूरसचांर कार्यालय के बाद अब कटघोरा वन मंडल के डी एफ ओ शमा फारूकी की बंगले में काम करने वाली महिला कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,स्वास्थ्य विभाग कटघोरा ने इसकी पुष्टि की, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वन मंडल कटघोरा कार्यालय में हड़कंप मच गया है,कर्मचारी के डी एफ ओ के संपर्क में रहने से स्वास्थ्य विभाग उन्हें सपरिवार सहित क्वारेंटाइन करने निर्देश दिए है, कोरोना संक्रमित महिला को कोरबा के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है,बताया जा रहा है की महिला कर्मी एक जुलाई को कोरबी के बँधापरा अपने घर गई थी,वहां से 18 जुलाई को वापस आई है उसके बाद उसे सर्दी बुखार हुआ, डी एफ ओ ने उनका कोरोना टेस्ट करवाया,इस दौरान वो पॉजिटिव पाई गई,इस घटना के बाद डी एफ ओ का बंगला सील कर दिया गया है,डी एफ ओ के साथ उनकी बच्ची को भी होम क्वारेंटाइन कर दिये है,उनके घर मे काम करने वाले दो कर्मचारियों को भी क्वारेंटाइन किया गया है, डी एफ ओ आवास, बरबसपुर कालोनी और हाई स्कूल गेवरा एरिया को कंटोनमेंट ज़ोन घोषित करने की तैयारी है,मंगलवार को कोरबा के 6 अप्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई,जिसकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी बी बोडे ने पुष्टि की है,हम आपको बता दे अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 400 हुए है,वही इलाज के बाद ठीक हुए -348 वर्त्तमान में 52 एक्टिव केस है,जिनका उपचार कोविड अस्पताल में जारी है।