- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरोना की पहली लहर में हॉट स्पॉट रहे कोरबा में एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढऩे लगा है। 1 सप्ताह के भीतर आई जांच रिपोर्ट में 6 संक्रमित की पहचान हो चुकी है। सोमवार को आई रिपोर्ट में दो और संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढक़र 6 हो गया है। जिनका इलाज घर पर ही आइसोलेट कर किया जा रहा है। वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी जांचने का काम किया है।
सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी के मुताबिक कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं। इस संबंध में शासन के निर्देश के बाद मॉकड्रिल कर कोविड से निपटने के लिए तैयारियों की जानकारी ली गई। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में रविवार को 3 सोमवार को 2 नए कोविड के केस मिले हैं जबकि 1 केस 10 दिन पुराना है। सभी 6 केस अभी होम आईसोलेशन में है। अभी कोविड से खतरा नहीं है लेकिन आमजन सावधानी बरतें और मास्क जरूर लगावें। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर से बढऩे लगे हैं। कोरबा में भी रविवार को 3 नए केस मिले। साथ ही एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सोमवार को सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल के कोविड सेंटर समेत सभी विकासखंड मुख्यालय में बने कोविड सेंटर की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, ऑक्सीवेटर समेत अन्य उपकरणों का हाल देखा गया। दवाईयों की उपलब्धता व जरूरत की जभी जानकारी जुटाई गई। चालू और बंद हालत में मिले उपकरणों की ब्योरा तैयार किया गया। उक्त जानकारी शासन को भेजी जाएगी, जिससे कोरोना नियंत्रण के लिए कमी को दूर और खराबी होने पर सुधार किया जा सके।
ऑक्सीजन की नहीं होगी कोई दिक्कत
जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिसमें पीएम केयर फंड के 2 प्लांट व सीजीएमएससी से 1 प्लांट हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 2 ऑक्सीजन प्लांट है, जिसमें 1 पीएम केयर फंड व 1 सीजीएमएससी का है। वहीं कटघोरा अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से 1 ऑक्सीजन प्लांट। मॉकड्रिल के दौरान सभी प्लांट चालू हालत में मिले। अस्पतालों में मौजूद कुछ वेंटिलेटर जरूरी खराब हो चुके हैं।