CORONA VACCINE:रूस ने स्पूतनिक- 5 टीके के लिए भारत से मांगी मदद

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी)):रूस ने भारत से कोविड-19 टीके स्पूतनिक -5 के उत्पादन और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए भारत से मदद मांगी है। इसे मंजूरी मिलती है तो भारत में तैयार होने वाले टीकों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ेगा। स्पूतनिक-5 का विकास गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट और रूसी रक्षा मंत्रालय ने मिलकर किया है। इस टीके के बारे में सीमित डेटा को लेकर कई तबकों ने संदेह व्यक्त किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि जहां तक स्पूतनिक-5 टीके का सवाल है तो भारत और रूस एक दूसरे के संपर्क में हैं। कुछ शुरुआती सूचना साझा की गई है, जबकि कुछ ब्योरे की प्रतीक्षा है। सूत्रों ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग से मामले को देखने को कहा गया है।

सूत्रों के अनुसार, भारत में रूस के राजदूत निकोलय कुदाशेव ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन और साथ में जैव प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य अनुसंधान विभागों के सचिवों से संपर्क किया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 टीके से संबंधित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की 22 अगस्त को हुई पिछली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!