CORONA EFFECT: CBSE के 10वीं 12वीं की होने वाली सारे विषयों की परीक्षा रद्द

- Advertisement -

पटना(एजेंसी):सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण 10वीं और 12वीं की आगे होने वाले सारे विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी हैं। ये परीक्षा अब 31 मार्च के बाद ली जाएगी। इसके साथ सीबीएसई ने कॉपियों के मूल्यांकन को भी 31 मार्च क स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है।

इसके अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थगित में हुई परीक्षाएं भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सीबीएसई ने कहा है कि सीबीएसई की स्थगित हुई परीक्षाओं की जानकारी स्कूल स्टूडेंट्स को दें। 31 मार्च के बाद स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं की नई तारीख तय की जाएंगी।

इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर देर शाम को दी है। सभी परीक्षा केंद्रों को भी नोटिस भेज दी गयी है। बोर्ड की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि जिन विषयों की परीक्षा होनी है, अब वो 31 मार्च के बाद होगी। ज्ञात हो की 10वी बोर्ड की 24 मार्च को और 12वी की 29 मार्च को परीक्षा खत्म होनी थी। 31 मार्च के बाद डेट जारी होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!