CORONA BREAKING: कोरोना रोकने के लिए सरकार ने अब तक कौन-कौन से फैसले लिए? दस सवालों के जवाब

- Advertisement -

 

नई दिल्ली(एजेंसी):कोरोना की नई लहर ने पूरी दुनिया को खौफ में डाल दिया है। चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका समेत कई देशों में संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। भारत में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दुनिया में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई है।

सरकार ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं। राज्य सरकारों को भी पर्याप्त इंतजाम करने के लिए आदेश जारी किया है। आइए जानते हैं कि सरकार ने अब तक कौन-कौन से फैसले लिए हैं? क्या-क्या प्रतिबंध लागू हुए हैं?

1. किन-किन राज्यों में मास्क हुआ अनिवार्य? 
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर निकलने की सलाह दी गई है।

3. क्या विदेश यात्रा से लौटने पर कोविड रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा?  
पहले विदेश से आने वालों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य बताया जा रहा था। हालांकि, बाद में केंद्र सरकार सरकार ने इसका खंडन किया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए हवाई अड्डों पर रैंडम टेस्टिंग समेत कई अनिवार्य कदम उठाए हैं।

4. क्या लॉकडाउन लगने वाला है?
केंद्र सरकार ने कहा है कि अभी देश में हालात सामान्य है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सावधानी के साथ रहेंगे तो कोरोना फिर से नहीं बढ़ेगा। सरकार ने फिलहाल किसी तरह के लॉकडाउन पर विचार न करने की बात कही। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने भी कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक, चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।

5. अस्पतालों में बेड, आईसीयू बेड की व्यवस्था को लेकर क्या हुआ? 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को हर जिलों के अस्पतालों में पर्याप्त बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर सपोर्ट बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

6. डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के लिए भी आदेश जारी हुआ
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्य सरकारों को आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की व्यवस्था करने को कहा है।

7. एंबुलेंस, पीपीई किट, मास्क, टेस्टिंग सेंटर, दवाइयों की व्यवस्था करने को कहा गया
केंद्र सरकार ने राज्यों से एंबुलेंस, पीपीई किट, मास्क, टेस्टिंग सेंटर्स, लेबोरेट्री, आरटीपीसीआर लैब्स की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है।

8. ऑक्सीजन के लिए क्या तैयारी हुई? 
केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि ऑक्सीजन प्लांटों को पूरी तरह से कार्यात्मक रखा जाए और उनकी जांच के लिए नियमित मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाए। केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि राज्य स्तर पर ऑक्सीजन कंट्रोल रूम को फिर से सक्रिय किया जाए और ऑक्सीजन से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों को त्वरित समाधान किया जाए। इसके अलावा दैनिक ऑक्सीजन की मांग और खपत की भी निगरानी करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक, मेडिकल गैस पाइपलाइन की व्यवस्था भी करने को कहा गया है।

9. लाइफ सपोर्ट सिस्टम के लिए क्या? 
केंद्र ने कहा है कि सभी राज्य सरकारें अस्पतालों में लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसे- वेंटीलेटर्स की व्यवस्था को दुरुस्त करें। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर और उनकी रीफिलिंग के लिए बैकअप स्टोरेज की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।

10. नाक से दी जाने वाली वैक्सीन कब से मिलेगी?
भारत बॉयोटेक का नाक से दिया जाने वाला टीका iNCOVACC (इनकोवैक) कोविन ऐप से लिंक हो गया है। हालांकि, इसकी कीमत व उपलब्धता का अभी खुलासा नहीं किया गया है। देश में अब कोरोना महामारी से जंग के लिए अनेक टीके उपलब्ध हैं, जो बेहद कारगर हैं। इसकी कीमत को लेकर अभी जानकारी साझा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते इस पर फैसला आने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश: टेस्टिंग और प्रिकॉशन डोज बढ़ाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रिटमेंट और प्रिकॉशन पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ मीटिंग की। बैठक के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराए जाने के लिए भी कहा है। कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रिकॉशन डोज को बढ़ाने की तैयारी है।

दिल्ली : अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, एंबुलेंस की व्यवस्था पर्याप्त हुई
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की दिल्ली में केवल 24% लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप सभी बूस्टर डोज लगवा लें। अभी हमारे पास 380 एंबुलेंस तैयार हैं, हमने और एंबुलेंस के लिए भी निर्देश दे दिया है। आज हमारे पास कोरोना के लिए 8000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं। हमने ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ा ली है। हमारी तैयारी पूरी है।

दिल्ली : अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, एंबुलेंस की व्यवस्था पर्याप्त हुई
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की दिल्ली में केवल 24% लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप सभी बूस्टर डोज लगवा लें। अभी हमारे पास 380 एंबुलेंस तैयार हैं, हमने और एंबुलेंस के लिए भी निर्देश दे दिया है। आज हमारे पास कोरोना के लिए 8000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं। हमने ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ा ली है। हमारी तैयारी पूरी है।

राजस्थान: भीड़-भाड़ वाले एरिया में रैंडम सैंपलिंग के आदेश
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रैंडम सैंपलिंग का आदेश दिया गया है। ये सैंपलिंग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सब्जी मंडी समेत अन्य जगहों पर की जाएगी। इसके साथ ही पीएचसी, सीएचसी और हॉस्पिटल आने वाले संदिग्ध मरीजों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।

मध्यप्रदेश: जिनोम सिक्वेंसिंग पर फोकस
मध्यप्रदेश में अब हर हफ्ते कोविड की निगरानी रखने के लिए बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल एम्स और ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला (डीआरडीओ) भेजे जाएंगे।

मध्यप्रदेश: जिनोम सिक्वेंसिंग पर फोकस
मध्यप्रदेश में अब हर हफ्ते कोविड की निगरानी रखने के लिए बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल एम्स और ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला (डीआरडीओ) भेजे जाएंगे।

मध्यप्रदेश: जिनोम सिक्वेंसिंग पर फोकस
मध्यप्रदेश में अब हर हफ्ते कोविड की निगरानी रखने के लिए बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल एम्स और ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला (डीआरडीओ) भेजे जाएंगे।

मध्यप्रदेश: जिनोम सिक्वेंसिंग पर फोकस
मध्यप्रदेश में अब हर हफ्ते कोविड की निगरानी रखने के लिए बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल एम्स और ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला (डीआरडीओ) भेजे जाएंगे।

पंजाब: केंद्र के निर्देशों का पालन का निर्देश
पंजाब सरकार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन के साथ बैठक की। हालांकि, इसमें कोई नई गाइडलाइंस नहीं जारी की गई है। लेकिन केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने की बात दोहराई गई है।

हरियाणा: हर जिले में RT-PCR मशीन लगाई गई
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। राज्य के हर जिले में RT-PCR मशीन लगाई गई है। शुरुआत में सैंपल हरियाणा से भी पुणे जांच के लिए भेजे गए थे।

कर्नाटक: मास्क को लेकर जारी करेंगे एडवाइजरी
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि इनडोर, बंद और वातानुकूलित स्थानों पर मास्क अनिवार्य करते हुए एक एडवाइजरी जारी की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की औचक जांच और जांच के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा

पश्चिम बंगाल: ममता ने निगरानी के लिए कमेटी बनाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- हमने कोरोना को लेकर बैठक भी की थी, कमेटी गठित है जो निगरानी रख रही है। अभी बंगाल में घबराने की स्थिति नहीं है, लेकिन हम मॉनिटर कर रहे हैं, लोगों से सतर्क रहने की अपील है। गंगासागर मेला प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है, पिछले वर्ष भी कोरोना को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन हुआ था इस बार भी कोरोना को ध्यान में रखकर इसे आयोजित किया जाएगा।

केरल: सामान्य अलर्ट जारी किया गया
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर सामान्य अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। हम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हैं। हमने राज्य में 100% टीकाकरण किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!