कोरबा@M4S:कोरबा जिले में शनिवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और अब तक के सर्वाधिक 247 पॉजिटिव से बढ़कर आंकड़ा 257 तक जा पहुंचा है। शनिवार को आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन और ट्रूनॉट पद्धति से कराई गई जांच ेमें 257 संक्रमित मिले हैं। कोरोना का संक्रमण ग्रामीण अंचलों में तेजी से फैल रहा है। संक्रमितों में 1 साल से 11 साल तक के 24 बच्चों के साथ ही 90 वर्षीय वृद्ध तक शामिल हैं। करतला विकासखंड के अनेक गांवों में कोरोना तेजी से पांव पसार कर एक ही परिवार के अनेक सदस्यों को जद में लेने लगा है।
शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक विकासखंड करतला के ग्राम बरपाली, बीरतराई, दमखांचा, ढिठोरी, जर्वे, कथरीमाल, केरवां, कोथारी, पहाड़गांव, रामपुर, रींवापार, सेंद्रीपाली से कुल 37 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा विकासखंड के गजरा बस्ती व गजरा कालोनी, अभयपुर ढेलवाडीह, कृष्णा विहार एनटीपीसी कालोनी, प्रगतिनगर दीपका, शक्ति नगर, ऊर्जा नगर, कावेरी विहार एनटीपीसी कालोनी, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा, ग्राम बाता, बेलटिकरी, छुरी,दीपका झाबर, चाकाबुड़ा, ढेलवाडीह, के-2 विहार सीएसईबी पश्चिम, वार्ड 51 सरदार पटेल नगर, कैलाश विहार एचटीपीपी कालोनी, ग्राम घुंचापुर (एक ही परिवार से 7), हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालको, एचटीपीएस कालोनी पश्चिम, जवाली बस्ती ग्राम जेंजरा, कटाईनार बांकी, कटघोरा वार्ड 10, कटसिरा बस्ती, कोलिहामुड़ा, मोहनपुर, ग्राम मुढ़ाली, मुढ़ाली बस्ती, नवागांव, एनटीपीसी कालोनी, पटेल नगर साडा कालोनी, रतिजा, शांति नगर बांकी, विजय नगर दीपका, कोरबा विकासखंड अंतर्गत 100 बेड, 15-ब्लॉक टीपी नगर, 15-ब्लाक झरनापारा, बालको आवासीय कालोनी, अंबेडकर भवन बालको, ईरीगेशन कालोनी रामपुर, बजरंग चौक बुधवारी बाजार, भगत सिंह कालोनी मानिकपुर रोड, बिहारी मोहल्ला मुड़ापार, सीएसईबी कालोनी पूर्व, डिंगापुर, हाउसिंग बोर्ड, इंदिरा मार्केट बालको, परसाभाठा बालको, पोड़ीबहार, आईटीआई रामपुर, ग्राम खोड्डल, कोसाबाड़ी, कृष्णा नगर, कुदुरमाल, कुसमुण्डा, लालूराम कालोनी, एसबीएस कालोनी, एमपी नगर, मेन रोड कोरबा, ग्राम मसान, सड़कपारा मसान, न्यू कांशीनगर, न्यू रिसदा भदरापारा, निहारिका पेट्रोल पंप के पीछे, पुराना बस स्टैंड, ओमपुर रजगामार, पुलिस लाइन, पुरानी बस्ती ब्राह्मण पारा (एक ही परिवार के 3), आरपी नगर, राताखार, आरएसएस नगर, शांति विहार मुड़ापार, एसईसीएल कोरबा, शंकर नगर रिसदी, शांति नगर, शिवाजी नगर, ग्राम सलिहाभाठा (एक साथ 9 संक्रमित), सिंधी मोहल्ला, तिलकेजा, तुलसीनगर, ग्राम तुमान, पाली विकासखंड के ग्राम बड़ेबांका, बसीबार, चैतमा, छिंदपानी, ढुकुपथरा, हरदीबाजार, जोरहाडबरी, नुनेरा, पोलमी, ग्राम सपलवा, तिवरता और पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के कोसमपारा कुम्हारीसानी, पोड़ीउपरोड़ा से ये संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें संक्रेमण के लक्षण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है।