CORONA BIG BREAKING:कोरबा में कोरोना ब्लास्ट,एक साथ  40 प्रवासी श्रमिक मिले  कोरोना पॉजिटिव 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में कोरोना का कहर जारी है,एक बार फिर कोरबा में कोरोना ब्लास्ट हुआ है,एक साथ 40  कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है,सभी 40 कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर है,  प्रवासी श्रमिकों की आ रही जांच रिपोर्ट ने प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट कर दिया है, लगातार प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है,एक ही दिन में 40  कोरोना पॉजीटिव केस सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, हालांकि सभी संक्रमित क्वारेंटाइन में है, सभी प्रवासी मजदूर  बताए गए हैं जिनमें से 36  कुदुरमाल क्वारेंटाइन सेंटर के है, वहीं पसान के जटगा, पाली में 2  और  2  हरिमंगलम पेड क्वारेंटाइन सेंटर में थे, सभी को कोविड हॉस्पिटल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है,प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटरों के बाहर सीलबंदी कर सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है,कोरबा जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 62 हो गई है,कोरबा जिले में अब कुल 94 कोरोना के मामले सामने आ चुके है,जिसमें 32 संक्रमितों का उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है,हम आपको बता दे कुदुरमाल  क्वारेंटाइन सेंटर में 22 मई को एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव मिले थे,कुदुरमाल  क्वारेंटाइन सेंटर से रखें 44 प्रवासी श्रमिकों  की कोरोना संक्रामित मिले है, ई एस आई सी हॉस्पिटल में बने 135 बिस्तर वाले विशेष कोविड19 हॉस्पिटल में 57 कोरोना संक्रमितों का  चल रहा उपचार। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!