CORONA ALERT:स्वस्थ व्यक्ति को कोई मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं, कोरोना को लेकर डाॅक्टरों की सलाह

- Advertisement -

जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों में भी कोरोना के ईलाज के लिये तैयारियाॅं रखने ली बैठक सभी अस्पतालों में बने आइसोलेशन वार्ड,
सभी तैयारियाॅं कल तक पूरी करने कलेक्टर ने दिये निर्देश
 कोरबा@M4S:कलेक्टर  किरण कौशल  के निर्देश  पर आज जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और आवष्यकता पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीज के समुचित ईलाज के लिये निजी चिकित्सालयों में तैयारियों के लिये महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोरबा जिले के सभी निजी अस्पतालों के साथ-साथ सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा संचालित अस्पतालों के प्रतिनिधि-डाॅक्टर शामिल हुये।  बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने जिले के निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा संचालित अस्पतालों को कोरोना वायरस से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति के लिये तैयार करने निर्देश  उपस्थित प्रतिनिधियों को दिये। श्री अग्रवाल ने अस्पतालों में आइसोलेषन वार्ड बनाने, अस्पताल को विसंक्रमित करने के लिये जरूरी दवाओं आदि की व्यवस्था करने के साथ-साथ किसी संक्रमित व्यक्ति को समुचित ईलाज देने की व्यवस्था भी करने के निर्देष प्रतिनिधियों को दिये। उन्होंने अस्पतालों में आइसोलेषन वार्डों में डाॅक्टरांे और पैरामेडिकल स्टाॅफ की समुचित मात्रा में ड्यूटी लगाने के भी निर्देष दिये। एडीएम ने सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों की जाॅंच करने और ऐसे मरीजों को तत्काल आइसोलेट करके उनका ईलाज शुरू करने के निर्देष दिये। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिये की जाने वाली सावधानियों को भी अस्पतालों में आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को बताने के निर्देष दिये। श्री अग्रवाल ने सभी अस्पतालों को कोरोना वायरस के ईलाज की तैयारियाॅं करके आगामी दो दिनों में लिखित जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देष भी दिये।  बैठक में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर बी.बी. बोर्डे ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण स्वस्थ व्यक्ति को किसी भी प्रकार का मास्क लगाने की आवष्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सामान्य सर्दी-खांसी वाले मरीज तीन लेयर वाले साधारण मास्क का उपयोग कर सकते हैं, ताकि सर्दी-खांसी का संक्रमण अन्य लोगों को न हो। डाॅक्टर बोर्डे ने यह भी बताया कि एन-95 मास्क का उपयोग केवल संक्रमित व्यक्ति और उसकी देखरेख करने वाले डाॅक्टरों, मेडिकल स्टाॅफ तथा परिजनों को ही करना चाहिये। अन्य व्यक्ति साधारण सर्जिकल मास्क का उपयोग करके भी सर्दी-खांसी के सामान्य संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हैं। डाॅक्टर बोर्डे ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर भ्रामक सूचनाओं के कारण बाजार में मास्कों की कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है। मास्कों के उपयोग की आवष्यकता केवल संक्रमित व्यक्ति या उसकी देखरेख करने वाले लोगों को ही है। उन्होंने बैठक के माध्यम से जिले की मेडिकल दुकानों के संचालकों को भी मास्कों की कालाबाजारी या उनके अवैध भण्डारण और अधिक दामों पर बिक्री नहीं करने के निर्देष दिये हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति ने कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया है या किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये हैं, या किसी कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र की यात्रा करने वाले व्यक्ति के संपर्क में आये हैं तो, वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवष्य करायें। बाहर से आये व्यक्तियों की जानकारी 104 टोल फ्री नंबर पर देवेंः- कलेक्टर श्रीमती कौषल ने जिलेवासियों से यह अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये बाहर से आने वाले किसी भी मेहमान या व्यक्ति की जानकारी वे तत्काल जिला अस्पताल के डाॅक्टरों को दें। ऐसे लोगों की जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य के लिये जारी किये गये टोल फ्री नंबर 104 पर फोन करके भी दी जा सकती है। कलेक्टर ने विदेषों से ही नहीं बल्कि देष के अन्य राज्यों से भी कोरबा आने वाले लोगों की जानकारी लोगों से अस्पताल में देने की अपील की है। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली सहित देष के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमित प्रकरणों के मिलने से सावधानी बरतते हुये कलेक्टर ने यह अपील कोरबावासियों से की है। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी प्रांत से कोरबा आने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर उन्हें कम से कम 14 दिन तक स्वास्थ्य अवलोकन में रखा जाये। ऐसे व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्रतिदिन ली जाये और आवष्यकता पड़ने पर कोरोना संक्रमण से संबंधित जरूरी जाॅंच भी करायी जाये। कलेक्टर ने कोरबा में स्थापित सभी सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों को भी अपने-अपने संस्थान में काम के सिलसिले में बाहर से आने वाले लोगांे की जानकारी प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पूरी गम्भीरता से उपलब्ध कराने के निर्देश  बैठक में दिये।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!