कोरबा@M4S:कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने दर्री मंडल के नदियाखार, 3 नंबर गेट, लेबर कालोनी, कलमीडुग्गू, धनुहारपारा, राजीव नगर, राम नगर क्षेत्र का सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने प्रत्याशी लखनलाल देवांगन का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया।
वार्डवासियों को संबोधित करते हुए श्री देवांगन ने कहा कि कांग्रेस के राज में 15 साल के विधायक व 10 साल के महापौर ने नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में आधा-अधूरा विकास किया है। दर्री क्षेत्र के वार्डों में आज भी विभिन्न समस्याएं बनी हुई है। पेयजल से लेकर सडक़, नाली व साफ-सफाई की समस्या वार्डवासी झेल रहे हैं। वार्डवासियों ने श्री देवांगन को बताया कि क्षेत्र की सडक़ों की हालत काफी जर्जर है। मुख्य मार्ग की सडक़ें भी 6 महिने से ज्यादा टिक नहीं पाती और बीच-बीच से उखड़ जाती है तो कहीं-कहीं सडक़ धंस रही है। आखिर ऐसा कौन सा मटेरियल राजस्व मंत्री के ठेकेदार सडक़ में लगा रहे हैं कि बार-बार एक ही सडक़ पर डामर की लीपापोती करनी पड़ती है। भारी वाहनों के आवागमन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसी तरह वार्ड के कई इलाके में साफ-सफाई भी नियमित नहीं हो रही है। बिजली बिल की समस्या से भी क्षेत्र के लोग परेशान हंै। राजीव नगर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि सडक़ की समस्या इस चुनाव में एक बड़ा मुद्दा है और इससे हर दिन परेशान जनता इस बार भाजपा को चुनने जा रही है। भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली कांग्रेस की सरकार को बदलने का वक्त आ गया है।
कोरबा की सड़को पर ठेकेदार कर रहे लीपा-पोती:लखन लाल देवांगन
- Advertisement -