ठेका कंपनी स्टारेक्स मिनिरल्स कर रही मजदूरों का शोषण,  वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत सरईपाली ओपन कास्ट परियोजना में नियोजित ठेका कंपनी स्टारेक्स मिनिरल्स के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। कंपनी पर उक्त आरोप लगाते हुए एचएमएस से संबद्ध कोयला मजदूर पंचायत ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। कोरबा एरिया महाप्रबंधक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। सरईपाली ओपन कास्ट में नियोजित स्टारेक्स मिनिरल्स ठेका कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि मजदूरों के साथ शोषणपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
कोयला मजदूर पंचायत केन्द्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में
कंपनी में लगभग 20 मजदूरों के अलावा ब्लास्टिंग और हेल्पर में कार्यरत कर्मियों का ना ही वीडीसी और पीएमई कराया गया है। किसी भी कामगार की हाजिरी निर्धारित फार्म में टाइम आफिस में नहीं लगाया जाता है। श्रमिकों को निर्धारित वेतनमान का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। कंपनी द्वारा तुगलकी फरमान जारी किया गया है। कंपनी के 10 से 15 मजदूरों का चार से पांच हजार वेतन काट लिया गया है। किसी भी कामगार को वेतन पर्ची नहीं दिया जा रहा है। उक्त विसंगतियों को दूर करने की मांग एरिया महाप्रबंधक से की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की चेतावनी

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!