भू-विस्थापितों के चार आवेदकों को संविदा आधार पर रोजगार दिए जाने बनी सहमति

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: एनटीपीसी अंतर्गत स्थाई रोजगार हेतु भू-विस्थापितों की मांगो को लेकर कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अपर कलेक्टर  दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में, एसडीएम, तहसीलदार सहित एनटीपीसी के अधिकारियों को शामिल करते हुए जांच समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा भूविस्थापितों के रोजगार संबंधी मांगों पर परीक्षण किया गया। कुल आठ भूविस्थापितों में से चार भू-विस्थापित परिवार के आवेदक पात्र पाए गए हैं, जिन्हें रोजगार की उपलब्धता और पात्रता के अनुसार संविदा आधार पर रोजगार दिए जाने पर एनटीपीसी द्वारा सहमति प्रदान की गई है। इस संबंध में 26 फरवरी 2024 को अपर कलेक्टर की अध्यक्षता और एनटीपीसी अधिकारियों एवं भूविस्थापितों के बीच त्रि-पक्षीय वार्ता भी रखी गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!