कोल कर्मियों को 2 से 7 लाख तक मिलेगा एरियर

- Advertisement -

कोरबा। कोयला कर्मियों को वेतन समझौता -11 के अनुसार 21 महीने का एरियर मिलेगा। वेतन के अनुसार यह एरियर न्यूनतम 1.89 लाख और अधिकतम एरिया 6.72 लाख रुपए तक मिलेगा। एरियर का भुगतान तीन माह बाद किया जाना है। इसलिए एरियर में तीन माह की राशि और जुड़ेगी। यानी न्यूनतम एरियर दो लाख से अधिक और अधिकतम सात लाख रुपए से अधिक होगा। एरियर के भुगतान के लिए कोल इंडिया ने 9252.24 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। कोल इंडिया ने राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते से संबंधित पूरी जानकारी सेबी को दी है। कोल इंडिया के कंपनी सचिव बीपी दुबे ने बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को भी वेतन समझौते से अवगत कराया है। इसके अनुसार भत्तों में की गई 25फीसदी की वृद्धि के आर्थिक असर के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को बताया जाएगा। एक जुलाई-2021 से नया वेतन समझौता लागू होना है। कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों और सिंगरैनीज कोलियरीज कंपनी के कुल 2.81 लाख कर्मियों के लिए वेतन समझौता हुआ है।

मुक्तिधाम निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल, की गई शिकायत बिना निर्माण कर लिया राशि का आहरण

एमपीनगर कॉलोनी के विद्युत पोल में लगी आग

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!