नई दिल्ली(एजेंसी):सरकार ने शुक्रवार को हाल ही में स्वीकृत नए मूल्य निर्धारण फार्मूले के अनुसार अप्रैल की शेष अवधि के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति यूनिट करने की घोषणा की है। हालांकि, इस दौरान उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति यूनिट तक सीमित कर दी गई हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (Petroleum Planning & Analysis Cell) के एक आदेश के अनुसार आठ अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि के लिये प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति mmBtu (मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) रहेगी।
नैचुरल गैस पर दो साल के लिए 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू का कैप लगा
हालांकि, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नैचरल गैस के मूल्य निर्धारण फार्मूले में बदलाव करते हुए 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए यानी दो साल के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने के लिए कैप लगा दिया है। आदेश में कहा गया है, ‘ओएनजीसी/ओआईएल के लिए नामांकित क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कीमतें 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की अधिकतम सीमा (कैप) के अधीन होगी। मौजूदा कीमतों पर लगभग एक चौथाई का कैप लगाने के फैसले के बाद सीएनजी और पाइप के जरिए पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।’
सरकार के इस इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति किलोग्राम रह सकती है। मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये की जगह 79 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 54 रुपये की जगह 54 रुपये प्रति एससीएम पर पहुंच सकती है।