CM भूपेश बघेल ने दी जिलेवासियों को 271 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात,  दर्री,पसान और हरदीबाजार तहसील की घोषणा  

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में लाइफ लाइन वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरबा पहुंचे,रेलवे स्टेशन में  ,लाइफ लाइन एक्सप्रेस वृहद स्वास्थ्य शिविर का  शुभारंभ करने  बाद घंटा घर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे,सी एम भूपेश बघेल ने २७१ करोड़ ४७ लाख के विकास कार्यो भूमि पूजन और लोकार्पण किया,पांच हजार से अधिक हितग्राहियों को लगभग चार करोड़ रूपये के विभन्न सामग्री का वितरण किया,कोरबा की सड़क हालत पर सड़क मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है,साथ ही दर्री,पसान और हरदीबाजार को तहसील बनाने की घोषणा की,हम आपको  बता दे पहले से जिले में 5 तहसील थे अब तीन नई तहसील बनने पर  8 हो जाएंगे,वही राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की मांग पर कोरबा को जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है,कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर की मांग पर बाकीमोगरा को निकाय बनाने की मांग को नगरीय निकाय चुनाव के बाद बनाए जाने की सहमति दी है।   

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!