भीषण गर्मी में रहेगी बच्चों की छुट्टी, शिक्षक को राहत नहीं  जिले के स्कूलों में 25 से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसका बच्चों को विपरित प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए शिक्षा विभाग ने पांच दिन पहले ही स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों की कक्षाएं 15 जून से प्रारंभ होगी। इससे विद्यार्थी और अभिभावकों को राहत मिली है।
जिले का तापमान में 44 डिग्री पर पहुंच गया है। शहर गर्म हवा के थपेड़े में है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने मंगलवार स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने के संबंध में आदेश जारी किया है। यह आदेश विद्यार्थियों के लिए रहेगा। स्कूला में अध्ययन कार्य नहीं होंगे। लेकिन शिक्षकों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा। शिक्षकों को अपने निर्धारित समय स्कूल आना होगा और कार्यालयीन संबंधी कार्य करने होंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। जिले के शासकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययन कार्य 25 जून से बंद करने के लिए कहा है। लेकिन तपति धूप के बीच विद्यार्थियों को दो दिन स्कूल पहुंचना होगा। स्कूल बंद होने की सूचना के बाद से अभिभावकों को राहत मिली है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में कक्षा में अध्ययन से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। विद्यार्थियों को तेज धूप के बीच में आवाजाही करना पड़ रहा है। इसकी वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है और अभिभावकों को बच्चो को लेकर अस्पताल तक दौड़ लगानी पड़ रही है। गौरतलब है कि पूर्व में शासन ने 30 अप्रैल तक स्कूलों पढ़ाई का निर्णय लिया था।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!