बच्चों को कराया जंगल का भ्रमण, वनस्पति व जीव-जंतुओं के संबंध दी जानकारी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा नीति का अनुसरण कराते हुए विद्यालय के संस्थापक प्रमोद झा एवं सह निर्देशक प्रांजल झा के निर्देश पर विभिन्न विभागीय शिक्षकों द्वारा छात्रों से विभिन्न गतिविधियां सम्पादित कराई गई। जहां एक तरफ बच्चों को गणितीय ज्ञान, भाषिक अनुभव और विभिन्न क्रियाकलाप सिखाए गए।

बच्चों ने वन एवं वन्य जीव संरक्षण के गुर सीखे। इंट्रा पर्सनल एवं इंटेलिजेंस क्लब के छात्रों द्वारा जंगलों में रहने वाले विविध जीव जन्तु के विषय में जानने और हिंसक जीवों से अपनी सुरक्षा एवं वन्यजीवों जैसे सर्प आदि के जीवनशैली तथा इस संसार में उनकी उपस्थिति के महत्व को समझाते हुए उनके सरंक्षण के लिए किए जाने वाले उपायों को समझाया गया। सर्प मित्र जितेनद्र सारथी अपने टीम बृजेश सिंह, नागेश सोनी के साथ बच्चों को रजगामार बाघमारा जंगल लेकर पहुंचे थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!