बच्चों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को लेकर किया गया जागरूक

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा टी पी नगर में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत भारत सरकार आयुष मंत्रालय व संचालक नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. पी. के. जैन के मार्गदर्शन, आयुर्विद्या कार्यक्रम जिला संयोजक डॉ. राजकुमार,  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, डॉ .उपमा नायक, डॉ. नेहा धृतलहरे, व योग प्रशिक्षक डॉ.नीमा तिग्गा के द्वारा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। विद्यालय के आसपास पाए जाने वाले औषधि के बारे में बच्चों जानकारी दी गई। साथ में दिनचर्या ऋतुचर्या स्वास्थ्यवृत्त, आचार रसायन हस्तप्रक्षालन, स्वास्थ्य परीक्षण, प्रकृति परीक्षण, योग अभ्यास आदि सभी घटकों को समाहित करते हुए आयुर्विद्या कार्यक्रम का सफल संचालन एवम आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में अस्वस्थय पाए गए बच्चों को चिकित्सा हेतु पालकों के साथ चिकित्सालय आने की सलाह दी गई। विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!