कोरबा@M4S:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से सम्बद्ध वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग (वाको) के मार्गदर्शन में एशियन किकबाक्सिंनग फेडरेशन द्वारा बैंकाक थाईलैंड 10 से 19 दिसम्बर तक आयोजित एशियन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ऋषि सिंह ने 89 किग्रा वज़न वर्ग पाइंट फाइटिंग किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अपने वजन वर्ग में थाईलैंड के सेंगसन कारू एवं इराक के अल अल्वनी नोरोल्लोद्दीन हुसैन नजीम से खेलते हुए आज कांस्य पदक जीता।
वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन की टीम में शामिल ऋषि सिंह की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा (पूर्व चेयरमैन- सीएसआईडीसी छत्तीसगढ़), कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, सहसचिव गौरव कोसले, रायगढ़ जिले के संयोजक जय यादव,अध्यक्ष सरनदीप सिंह, सचिव अमरदीप सिंह, सन्तोष निर्मलकर, वरिष्ठ खिलाडी प्रभात साहू, अशोक साहू, जुनैद आलम, लोकिता चौहान, रमेश साहू ,शुभम यादव, भरत लाल साहू, रामकुमार पांडेय, सरजीत बख्शी, अमन गुप्ता, व्यंकटेश मानिकपुरी सहित सभी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।