वेव पूल में शुरू हुई छई छपा छई  परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच रहे लोग

- Advertisement -

कोरबा@M4S:गर्मी से राहत पाने लोग वेव पूल पहुंचने लगे हैं। संचालन शुरू होने से लोगों को राहत मिल रही है। प्राइवेट पार्टी ने 1 मई से अप्पू गार्डन के संचालन शुरू कर दिया। वहीं शनिवार से वेव पूल की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। पब्लिक के लिए राहत की बात यह है कि गार्डन व वेव पूल के लिए फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
शहर के सीएसईबी चौक के पास नगर निगम द्वारा निर्मित अप्पू गार्डन (विवेकानंद उद्यान) स्थित है। कई दशक से नगर निगम द्वारा ही गार्डन का संचालन किया जा रहा था। गार्डन में करीब 10 साल से वेव पूल की सुविधा भी शुरू की गई थी। 5 साल पहले गार्डन से लगकर कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया गया। कैफेटेरिया शुरू नहीं हो पाया था और नियमित रखरखाव के अभाव में गार्डन बदहाल होता जा रहा था। इसके मद्देनजर नगर निगम ने अप्पू गार्डन और कैफेटेरिया को 5 साल की लीज पर देने का निर्णय लिया। पिछले दिनों नगर निगम के सामान्य सभा में उक्त प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके बाद प्राइवेट पार्टी केएन एंड ब्रदर्स को 5 साल की लीज पर संचालन के लिए गार्डन व कैफेटेरिया सौंप दिया गया। 1 मई से प्राइवेट पार्टी ने गार्डन का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं शनिवार से वेव पूल को भी खोल दिया गया। राहत की बात यह रही कि प्राइवेट पार्टी के हाथ में संचालन शुरू होने के बाद भी पब्लिक के लिए गार्डन में प्रवेश व वेव पूल की शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई। नगर निगम की तरह ही बड़ों के लिए 75 रुपए व बच्चों के 50 रुपए का शुल्क तय किया गया है। वेव पूल का आनंद लेने बड़ी संख्या में लोग अप्पू गार्डन पहुंच रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!