हैद्राबाद(एजेंसी):भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने पिछले दिनों ही 11,300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ किया था।
पीएम मोदी को दुनिया मान रही ग्लोबन लीडर
इस दौरान उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी को ऑस्ट्रेलिया के पीएम बॉस कहते हैं तो वहीं, दुनिया के अन्य नेता उनको ‘ग्लोबल लीडर’ कहते हैं। अब प्रधानमंत्री जब विदेश दौरे पर जाते हैं तो पाकिस्तान की चर्चा नहीं होती है… अब केवल भारत के विकास की चर्चा होती है।
महागठबंधन की बैठक पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने पटना में हुई महागठबंधन की बैठक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा पटना में महागठबंधन की मुलाकात हुई। यह एक फोटो सत्र था। यहां कौन इकट्ठा हुए थे? RJD, SP, TMC, उद्धव ठाकरे… यह सब लोग परिवार बचाने में लगे हुए हैं और पीएम मोदी देश को आगे ले जाने में लगे हैं… अगर भारत को आगे ले जाना है तो कमल को आगे बढ़ाओ, प्रधानमंत्री मोदी को आगे बढ़ाओ।
नड्डा ने राज्य में भाजपा को लाने की अपील की
जेपी नड्डा ने इस दौरान तेलंगाना के सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप अपना नाम टीआरएस से बीआरएस में बदल सकते हैं। नाम बदलने से नीति और नियत नहीं बदलती है। यदि आप तेलंगाना का विकास करना चाहते हैं, तो आपको राज्य में भाजपा को लाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने विकासवाद को आगे बढ़ाया और वंशवाद को खत्म किया, उन्होंने तुष्टिकरण को खत्म किया और विकासवाद को आगे बढ़ाया।
ये भी पढ़ें:MANSOON:मानसून ने दी दस्तक, खेती किसानी में आएंगे तेज़ी
केसीआर सरकार पर जमकर बोला हमला
जेपी नड्डा ने कहा कि देश में चार करोड़ लोगों को आवास मिला है, लेकिन मुझे दुख होता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी KCR सरकार द्वारा घोटाला हुआ है। अगर घोटाले करने वालों को जेल भेजना है तो यहां कमल खिलाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि कितने अरमानों को लेकर हमने तेलंगाना का निर्माण किया था। मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं, जिन्होंने तेलंगाना के लिए खुद को आहूत कर दिया, लेकिन मुझे दुख है कि आज तेलंगाना पीछे रह गया और केवल एक परिवार… KCR का परिवार आगे बढ़ गया।