चैतमा: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

- Advertisement -

कोरबा@M4S:क्षेत्रीय निर्देशालय भोपाल के निर्देश पर  एस कबीर ,युवा अधिकारी दीपेंद्र उपाध्याय ,राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा जिला संगठक  प्रो  वाय के तिवारी  निर्देश पर संरक्षक प्राचार्य एच आर निराला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई चैतमा कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में  सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई,पी टी आई नबी उल्ला सिद्दिकी ,ब्यख्याता सुरेन्द्र सिंह नेटी एवं स्वयं सेवको ने शपथ ली। प्राचार्य ने बताया कि सड़क सुरक्षा  सड़क पर यात्रा करते समय ये लोगों को बचाने के लिये है। ये सड़क इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिये जैसे पैदल चलने वाले, दो-पहिया, चार-पहिया, बहु-पहिया और दूसरे वाहन इस्तेमाल करने वालों के लिये। कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने बताया कि सभी लोगों के लिये उनके पूरे जीवन भर सड़क सुरक्षा उपायों का अनुसरण करना बहुत ही अच्छा और सुरक्षित है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिये और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये।
सड़क किनारे हादसें, चोट और मृत्यु को टालने के लिये बहुत महत्वपूर्ण पहलूओं में से एक है सड़क पर लोगों की सुरक्षा। दुर्घटनाओं और मृत्यु की पूरी सूचना के बारे में राष्ट्रीय सांख्यिकीय आँकड़ों के आधार पर सड़क सुरक्षा के महत्व का हम मूल्यांकन कर सकते हैं। लगभग 42% मामलों में पैदल चलने वाले और एक तरफ का सड़क इस्तेमाल करने वाले होते हैं।
आम लोगों के बीच जागरुकता उत्पन्न करने के कई सारे तरीके हैं जैसे सेमिनार, कार्यशाला, पाठ्यक्रम में मूल सड़क-सुरक्षा पाठ जोड़ने के द्वारा विद्यार्थी शिक्षा, रुको, देखों, सुनो, सोचो और फिर पार करो अर्थात् ग्रीन क्रॉस कोड के बारे में लोगों को जागरुक बनाये, यातायात लाईटों को सीखना, रोड चिन्हों को समझना।
सड़क सुरक्षा के कुछ प्रभावकारी उपाय हैं जैसे वाहन के बारे में मूल जानकारी, मौसम और सड़क के हालात के अनुसार रक्षात्मक चालन, वाहन लाईटों और हॉर्न का प्रयोग, सीट पेटीका पहनना, वाहन शीशा का सही प्रयोग, अधिक-गति से बचना, रोड लाईट को समझना, सड़क पर दूसरे वाहनों से दूरी बना के रखना, परेशानी की स्थिति को संभालने की उचित समझ, टी.वी पर डॉक्यूमेंटरी जागरुकता का प्रसारण आदि। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की स्वयं सेवकों ,स्कूल के व्याख्याता  कर्मचारियों ने शपथ ली।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!