CG BUDGET2020:शिक्षाकर्मियों के लिए बजट में बड़ा तोहफ़ा,किसानों के लिए न्याय

- Advertisement -

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों को बजट में बड़ा तोफहा दिया है, राज्य सरकार ने प्रदेश के 16  हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान बजट में किया है। इन शिक्षाकर्मियों का ऐलान 1  जुलाई 2020  से किया जायेगा,
विधान सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश किया, इस बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, मुख्यमंत्री ने धान के अंतर राशि के भुगतान के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने का ऐलानज्राज्य सरकार ने इसके लिए 5100  करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संस्कृत के श्लोक के साथ अपने अपने बजट की शुरुआत की ज्उन्होंने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखीनज्.सर्वे सन्तु निरामायाज्सर्वे भद्राणी पस्यंतु ज् मां कश्चित दुख भाग्य भवेतज्..

इस दौरान उन्होंने प्रदेश का जीडीपी राज्य के आर्थिक विकास की दर ७.०६ होने की उम्मीद जतायी। प्रति व्यक्ति आय 96  हजार 878  से बढ़कर98  हजार 281  होने का अनुमान जताया है, जो 6. 35  फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी,मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 17   हजार किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है, वहीं पिछली बार की तुलना से कहीं ज्यादा 82  लाख रुपये धान की खरीदी इस बार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ये बजट स्वस्थ्य और सुपोषित नई पीढ़ी को बजट समर्पित है। आंगनबाड़ी के लिए 25  करोड़ और महतारी जतन योजना में 31  करोड़ का प्रावधा किया गया है।
किसानों के लिए न्याय
भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों के लिए विशेष प्रावधान बजट में है. समर्थन मूल्य के अंतर की राशि देने व उन्हें संपन्न बनाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना सरकार शुरू करेगी. इसके लिए ५ हजार १०० करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है. मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने के लिए विशेष कार्य किया जाएगा. 65  लाख परिवारों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. इसके लिए 565  करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!