CG BOARD RESULTS 2022:10वी -12वी बोर्ड रिजल्ट  इस लिंक को क्लिक कर देखें परिणाम 

- Advertisement -

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा १०वीं और १२वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर १२ बजे जारी होगा। इसमें बिलासपुर के लगभग ४५ हजार छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी शामिल है। फिलहाल परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों में भी उत्सुकता है। रायपुर स्थित मंडल के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी करते हैं विद्यार्थी अपना परिणाम रोल नंबर के माध्यम से देख सकेंगे। कोविड-१९ महामारी के बाद यह पहला मौका है जब परीक्षार्थियों ने अपने स्कूलों में पर्चा हल किया है। गत वर्ष सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया गया था। परीक्षा परिणामों को लेकर सभी बेसब्री से इंतजार कर र हे हैं।
https://cgbse.nic.in/
https://results.cg.nic.in/बोर्ड के अधिकारियों की माने तो सबसे पहले टॉप टेन सूची जारी की जाएगी। गौरतलब है कि सत्र २०२०-२१ की परीक्षा बिलासपुर के ४३२ स्कूलों में संपन्न हुआ था। जिनमें २२३ शासकीय विद्यालय और २०९ निजी विद्यालय शामिल है। कक्षा दसवीं में २७,०२१ एवं कक्षा १२वीं में १९,५२६ परीक्षार्थी पंजीकृत थे। अनुपस्थितो का आंकड़ा इस साल काफी कम था। नकल प्रकरण के मामले में भी बिलासपुर में एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। यही कारण है कि इस बार शिक्षकों को भी इस परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। याद दिला दें कि कोविड-१९ महामारी के कारण स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई पूरी तरह से संपन्न नहीं हो सका था लिहाजा अधिकांश बच्चों ने ऑनलाइन ही कक्षाओं में शामिल हुए थे। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला दयालबंद की प्राचार्य कैरोलिन सत्तूर का कहना है कि संकट की घड़ी में भी बच्चों ने पूरी मेहनत से पढ़ाई पूरी की है। शिक्षकों ने अपनी मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।

निश्चित रूप से इस वर्ष बिलासपुर जिले का परीक्षा परिणाम सुखद आने की उम्मीद है। परीक्षा परिणामों में एक बात जरूर संभव है कि बच्चों का अंक पहले की तुलना में कम आ सकता है क्योंकि कोविड-१९ महामारी के बीच लिखने की गति बच्चों की काफी कम हो गई थी। ऐसे मैया उम्मीद करना कि बड़ी संख्या में बच्चे ९० फीसद से अधिक अंक हासिल करेंगे इसकी संभावना कम होगी। मल्टीपरपज स्कूल के प्राचार्य आरके गौराहा का कहना है कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि यही परिणाम बच्चों का भविष्य तय करेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा १२ बजे वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी करते ही हम सब उसे देख पाएंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!