योगा फॉर हेल्थ ,योगा एट होम की थीम पर विभिन जिलों के किकबाक्सर्स ने किया योग
कोरबा@M4S:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 को छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा योग दिवस के दिन योग फ़ॉर हेल्थ ,योगा एट होम की थीम पर छतीसगढ़ के विभिन्न ज़िलों भिलाई ,रायगढ़ ,मुंगेली कोरबा आदि के खिलाड़ियों ने योग करते हुए अपनी तस्वीर और आसन सबंधी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की।
जिसमे कोरबा जिले से
अजित कुमार शर्मा, रेहाना फातिमा,जुनैद आलम, रितेश साहा ,रंजना तिर्की ,प्रभात साहू, रमेश साहू ,श्रेया शुक्ला ,स्नेहा जायसवाल ने भाग लिया ।
रायगढ़ जिले से अमरदीप सिंह के मार्गदर्शन में ममता सिंह ठाकुर, पौरस देवांगन, हरिशंकर यादव, प्रणय शंकर शुक्ला, याशी जैन, श्वेता त्रिपाठी, वंदना देवांगन, इशिता अग्रवाल, इशिका जैन, कृतिका थवाईत, ऐश्वर्या देवांगन, राजश्री कंवर, रितेश बारा, प्रदीप श्रीवास,शौर्य सिंह, रितिक, कृपेश सिंह, अपर्णा सिंह ने भाग लिया ।
मुंगेली जिले से व्यंकटेश्वर मानिकपुरी एवम भिलाई जिले से आरती सिंह एवं के मार्गदर्शन में किकबाक्सर्स ने योग किया ।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के महचसिव तारकेश मिश्रा जी ने बताया कि प्रतिवर्ष को भांति इस वर्ष भी छतीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ द्वारा योग जागरूकता एवम खिलाड़ियों को स्वास्थ्य की प्रति जागरूक करने हेतु विश्व योग दिवस 21 जून 2020 को भी योग दिवस मनाया गया जिसमें सभी खिलाड़ियो ने घर मे रह कर योग एवम सरल आसनों का अभ्यास किया, योग हमारे जीवन में आध्यात्मिक मानसिक, शारीरिक सुख एवं शांति के लिऐ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, योग के महत्व को पूरी दुनिया ने माना है एवं अपनाया है,वर्तमान कोरोना संक्रमण में भी सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना से लड़ने के लिए योग को एक महत्वपूर्ण उपाय बताया है, अधिकांश देशों द्वारा अपनाए गए सामाजिक दूरी के उपायों के कारण, इस वर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित थीम “योगा फॉर हेल्थ – योग एट होम” का पालन करते हुए योग दिवस मनाया गया ।