CBSE 10th Board Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के एग्जाम 15 फरवरी से होंगे शुरू, अच्छे अंक लाने के लिए इन टिप्स की मदद से करें तैयारी

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। सभी स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इससे पूर्व 10 बजे से 10:15 के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा जबकि 10: 15 से 10:30 बजे के बीच प्रश्नपत्र वितरिक किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दस बजे से पहले पहुंचना होगा। अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इन टिप्स के बारे में जरूर जान लें।

गलतियों पर ध्यान दें: अधिकतर स्टूडेंट्स नर्वसनेस और तनाव के कारण परीक्षा देते समय काफी गलतियां करते हैं। इसलिए कोशिश करें कि तनाव न लें और जो भी लिखें उसे अच्छे से पढ़ लें। इससे आपको अपनी गलती दिख सकती है।

सब्जेक्ट टीचर से करें बात: अगर आपको परीक्षा से लेकर कोई समस्या है तो आप अपने सब्जेक्ट टीचर से जरूर बात करें। उनसे सुझाव लें और अपने में सुधार करें।

परीक्षा में अच्छे से उत्तर लिखें
आपकी अच्छी लिखावट और सही उत्तर आपको अच्छे अंक दिला सकता है। इसके अलावा उत्तर लिखने का तरीका और सबहेड और अंडरलाइन करके लिखने से आपको परीक्षा में अच्छे अंक मिल सकते हैं।

परीक्षा में जाते ही घबराएं नहीं: अक्सर परीक्षा में प्रश्न पत्र देखकर स्टूडेंट्स घबरा जाते हैं, उनको लगता है कि उन्हें इसमें से कुछ नहीं आता है। इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा अंक वाले सवाल पहले करें खासकर जिनसे 33 अंक तक आ जाएं, इससे आपको यह भरोसा हो जाएगा कि आप फेल नहीं होंगे। इसके बाद आप बाकी के सवाल बिना किसी टेंशन के सही और बिना घबराए कर सकेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!