CBI चीफ की नियुक्ति: अब खड़गे ने जेटली को लिखा पत्र, कहा-PMO का मान घटा

- Advertisement -

नई दिल्ली,(एजेंसी):कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अरुण जेटली (Arun Jaitley) को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जिस तरीके से सरकार ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति की उससे ‘पीएमओ का मान घटा है। उन्होंने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक के ब्यौरे को सार्वजनिक करने की मांग की है।
खड़गे ने कहा है कि उम्मीद करता हूं कि सीबीआई में नए निदेशक के ”अनुभव की कमी , इस संस्था के पुनर्निर्माण में आड़े नहीं आएगी, जिसे ”यह सरकार तबाह कर चुकी है।
आपको बात दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनजीर् ने चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ के प्रयास के विरोध में सोमवार को भी अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखा है। वह रविवार रात से धरने पर हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पाटीर् (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं।
नए सीबीआई प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला ने पदभार संभाला
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नवनियुक्त प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने पदभार ऐसे समय में संभाला है जब एक दिन पहले ही चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस के आयुक्त राजीव कुमार से कोलकाता में पूछताछ को लेकर राज्य पुलिस और सीबीआई आमने-सामने आ गईं और यह तकरार अभी जारी है।
ममता बनर्जी पर राहुल गांधी का U-Turn, बीजेपी ने किया ये ट्वीट
शुक्ला (59) ने एजेंसी के अंतरिम प्रमुख एम. नागेश्वर राव से प्रभार ग्रहण किया, जिन्हें सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को एजेंसी से हटाने के बाद इस पद के लिए नियुक्त किया गया था।
मध्य प्रदेश काडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी शुक्ला ने उस दिन अपना पदभार संभाला है, जिस दिन सीबीआई ने कोलकाता मामले को लेकर सवोर्च्च न्यायालय का रुख किया। सीबीआई ने आरोप लगाया कि चिटफंड घोटाले की जांच में बाधा पहुंचाई गई और उसके अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!