बिलासपुर@M4S: डॉ सी.वी.रमन विश्वविद्यालय (DR.CVRAMUNIVERSITY)के समस्त कर्मचारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन...
कोरबा@M4S:बालको (BALCO)प्रबंधन ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोरोना वाइरस से निपटने के लिए एक विशेष अस्पताल तैयार किया है। कोरबा के ई.एस.आई.सी. अस्पताल...
कोरबा@M4S:कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे जिला पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए बालको प्रबंधन ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित किए। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को दिए अपने शुभकामना संदेश में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने कहा कि बालको परिवार को पुलिस की दृढ़ता, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व है।
बालको के प्रशासन एवं सिक्योरिटी प्रमुख अवतार सिंह ने अपनी टीम के साथ पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित किए।
श्री पति ने अपने संदेश में जिला पुलिस बल को निरोगी होने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कोरोना वाइरस के कारण उत्पन्न हुई वर्तमान परिस्थितियों के बीच पुलिस के जवान दिन-रात नागरिकों को संक्रमण मुक्त बनाए रखने की दिशा में कार्य कर रहे हैं तथा अनुशासन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटिबद्ध हैं। पुलिस की कार्य शैली के प्रति नागरिकों का विश्वास ही है कि कोविड-19 की चिंताजनक परिस्थितियों के बीच वे भयमुक्त हैं तथा शांति, धैर्य और अनुशासन के साथ अपने घरों में रहकर देश के संक्रमणमुक्त होने का इंतजार कर रहे हैं। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने की दिशा में जिला पुलिस ने अनेक नए तरीके अपनाए हैं जिनका व्यापक असर समाज पर देखने को मिल रहा है।
श्री पति ने अपने संदेश में यह भी कहा है कि विधि द्वारा स्थापित नियमों एवं विनियमों के अनुपालन, शांति, सौहार्द्र एवं पारस्परिक समन्वयन की स्थापना एवं संक्रमणमुक्त समाज के निर्माण हेतु बालको परिवार के सदस्य पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों को उत्तम स्वास्थ्य और उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं दीं।