नई दिल्ली(एजेंसी)Cat Que Virus: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है. चीन से निकला ये वायरस लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अभी दुनिया इस वायरस से निपटने का रास्ता तलाश रही है, ऐसे में चीन से एक और नए वायरस की खबरें आ गई हैं. आईसीएमआर ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है.
नया वायरस
इस नए वायरस का नाम है कैट क्यू वायरस (CQV). ICMR के वैज्ञानिकों ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है और कहा है कि इसे लेकर लोगों को सजग रहना चाहिए.
ये नया वायरस आर्थ्रोपोड-जनित वायरस की श्रेणी में आता है. ये क्यूलेक्स नाम के मच्छरों के अलावा सूअर में भी पाया जाता है.
चीन में ये वायरस फैलने लगा है. वहां कई मरीज सामने आए हैं. इसलिए भारत में इसके प्रति एलर्ट जारी किया गया है.
कितना है खतरा
इस वायरस का संक्रमण फैला तो बड़ी संख्या में स्वास्थ्य संकट खड़ा हो जाएगा. वायरस हमारे देश में दस्तक दे चुका है या नहीं, इसके लिए बड़े स्तर पर जांच करने की योजना बनाई जा रही है.
कैसे फैलता है ये वायरस
वैज्ञानिकों ने कहा है कि नए वायरस का पहला होस्ट सुअर है. इसके खून के माध्यम से ये मच्छरों तक और फिर इंसानों तक फैलता है. खतरे की बात ये है कि भारत में जो मच्छर पाए जाते हैं, वे इस वायरस को कैरी कर सकते हैं.
इसलिए अगर ये एक बार मच्छरों के माध्यम से फैलने लगा तो वायरस के फैलाव को रोक पाना बेहद मुश्किल होगा.