कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा@M4S: कर्मचारी व उनके परिजनों को कैशलेस चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रदेशभर के लगभग 4 लाख कर्मचारी और उनके परिजन इस सेवा से वंचित हैं। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कैशलेस चिकित्सा मुहैया कराए जाने की मांग की है.
सौंपे गए ज्ञापन में संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 4 लाख कर्मचारी जो प्रदेश के समस्त विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके लिए आज बढ़ती महंगाई में स्वयं और परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी बड़ी परेशानियों में इलाज कराना असंभव सा हो गया है। शासन द्वारा जो मेडिकल प्रतिपूर्ति की सुविधा दी जाती है उसे प्राप्त करने में कई वर्ष लग जाते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के समस्त निजी चिकित्सालय में कैशलेस मेडिकल की सुविधा दी जाए। उनका कहना है कि कैशलेस मेडिकल की सुविधा देने में छत्तीसगढ़ शासन के ऊपर किसी भी प्रकार का वित्तीय भार नहीं पड़ेगा और यह सुविधा छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!