नई दिल्ली (एजेंसी):भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्रीपेड़ प्लान में यूजर्स को रोजाना 10जीबी डेटा मिलेगा। बीएसएनएल 96 रुपये और 236 रुपये के प्रीपेड प्लान लेकर आया है। बीएसएनएल ने इन नए प्लान को और ग्राहकों को लुभाने के लिए पेश किया है। अभी हाल में वोडाफोन ने भी 20 रुपये का प्लान उतारा है।
96 रुपये का प्रीपेड प्लान
ग्राहकों को 96 रुपये के प्रीपेड प्लान में 10जीबी 4G डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। यानी इसमें कुल 280जीबी का डेटा मिलेगा।
236 रुपये का प्रीपेड प्लान
236 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिन की वैधता मिलेगी। इस प्लान में 840जीबी डेटा मिलेगा। बीएसएनएल ने इससे पहले 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया था जिसकी वैधता 75 दिन कर दी थी। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल ने अपने इन प्रीपेड प्लान को उन मार्केट में उपलब्ध कराया है जहां कंपनी की 4जी सेवाएं उपलब्ध हैं।