Breaking News:पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 दिसंबर को होगी मतगणना

- Advertisement -

नई दिल्ली@एजेंसी:भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया। छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को, मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर को और राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसम्बर को होंगे। सभी राज्यों में मतों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने आज संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। उन्होंने कहा कि इन सभी चुनावों में नयी वीवी पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा। रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 18 सीटों के लिए मतदान 12 नवंबर को और बाकी 72 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा।

कब कहां होगा मतदान…

छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को होगा मतदान

मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को पड़ेंगे वोट

राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को होगी वोटिंग

11 दिसंबर को होगी पांचों राज्यों की मतगणना

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ये भी कहा…

15 दिसबंर से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी प्रकिया पूरी हो जाएगी।

चार राज्यों में आज से अचार संहिता लागू

हर बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी।

वीवीपैट मशीनो का इस्तेमाल किया जाएगा।
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 163 और कांग्रेस तथा अन्य के पास 37 सीटें हैं। जबकि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 165, कांग्रेस के 57, बसपा के चार और तीन निर्दलीय विधायक हैं। मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 34 विधायकों के साथ सत्तारूढ़ है। तेलंगाना में विधानसभा सीटों की संख्या 119 है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!