कोरबा@M4S: कोरबा जिला प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लेंडिंग रूमगरा एयर स्ट्रिप में करनी पड़ी,बताया जा रहा है, खराब मौसम औऱ ईंधन की कमी के कारण हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी,दरअसल मंत्री अमरजीत भगत रायपुर से अंबिकापुर जाने निकले थे,लेकिन कोरबा पहुंचते ही अचानक मौसम में आई खराबी की वज़ह से पायलट को बालको क्षेत्र के रूमगरा स्थित एयर स्ट्रिप में एमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी,मंत्री बालको के विश्राम गृह में कुछ देर रुके,मंत्री के एमरजेंसी लेंडिंग की खबर लगते ही प्रशासनिक अधिकारी एयर स्ट्रिप पहुंचे,
वही राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल,कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर,पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे,कुछ देर रुकने के बाद मौसम साफ़ होने पर हेलीकॉप्टर से वापस मंत्री अमरजीत भगत रायपुर लौट गए,एयर स्ट्रिप में मीडिया से बातचीत में प्रदेश वासियो को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी,पूरे दुनिया के लोग आज के दिन को अपनी सभ्यता,संस्कृति को संरक्षित कर रहे है,खास कर छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के लोग 9 अगस्त को सरकारी छुट्टी के लिए संघर्ष करते रहे,पिछली सरकार में उनकी मांग पूरी नहीं हुई,लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिना मांगे 9 अगस्त को छुट्टी घोषित किया,
BREAKING NEWS:खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर की कोरबा में एमरजेंसी लेंडिंग
- Advertisement -