नई दिल्ली (एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:45 बजे देश को कोरोना पर संबोधित करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आज कोरोना वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी से अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का आग्रह किया। ताकि जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण हो सके।
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में पीएम मोदी का यह पहली बार राष्ट्र के नाम संबोधन होने जा रहा है। कोरोना की पहली लहर में उन्होंने जब पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया था तो ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वैक्सीन उद्योग की सबसे बड़ी ताकत ‘सामर्थ, संसधान और सेवा भाव’ है, जो कि देश को दुनिया में एक वैक्सीन नेता बनाते हैं