कोरबा@M4S:कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के कटोरी नगोई गांव में संचालित कन्या आश्रम छात्रावास के 20 बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार , भोजन करने के बाद सभी की हालत बिगड़ी उल्टी दस्त चक्कर आने की थी शिकायत,इस घटना के बाद आदिवासी विकास विभाग में मचा हड़कप,108 एम्बुलेंस की मदद से सभी बच्चो को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया,कटघोरा बी एम ओ रंजना तिर्की ने बताया कि बच्चो को भोजन के बाद उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत थी सभी बच्चो का उपचार चल रहा सभी की हालत सामान्य है,इधर घटना की जानकारी लगते ही आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर और पोड़ी उपरोड़ा बी ई ओ ड़ी लाल सहित अधिकारों अस्पताल पहुचकर कर बच्चो का हाल जाना और पूरे घटना क्रम की जानकारी ली, कन्या आश्रम छात्रावास में
कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चे रह कर पढ़ाई करते है,बच्चो ने रात के भोजन में क्या खाया तबियत कैसे बिगड़ी इसकी जांच की जा रही है।
BREAKING NEWS:कन्या आश्रम छात्रावास के 20 बच्चे हुए बीमार भोजन के बाद बिगड़ी तबियात कटघोरा अस्पताल में उपचार जारी
- Advertisement -