BREAKING NEWS:  सिदार्थ  कोमल परदेशी मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए है ,CG 13 IAS  अधिकारियों के प्रभार बदले गए,देखें पूरी सूची 

- Advertisement -

 रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। राज्य शासन ने अखिल भारतीय सेवा स्तर के १३ अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. २००३ बैच के आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ कोमल परदेसी सेक्रेटरी टू सीएम बनाए गए हैं. उनके पास पीडब्ल्यूडी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार य़थावत रहेगा. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एक साल का मैनेजमेंट कोर्स कर वापस लौटी १९९७ बैच की आईएएस एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी के साथ-साथ ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास होगा.


किसे क्या मिली नई जिम्मेदारी:

डाॅ.एम गीता- कृषि उत्पादन आयुक्त, सचिव, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, ग्रामोद्योग

परदेसी सिद्धार्थ कोमल- सचिव,मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी, विमानन, खेल एवं युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार

नीलम नामदेव एक्का- विशेष सचिव, आवास एवं पर्यावरण

एलेक्स पाॅल मेनन- वर्तमान दायित्वों के साथ श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार

भुवनेश यादव- विशेष सचिव- ग्रामोद्योग, संचालक भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार

शम्मी आबिदी- वर्तमान दायित्वों के साथ प्रबंध संचालक अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान

राजेश राणा- प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन संघ, प्रबंध संचालक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड

नरेंद्र दुग्गा- प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ

के डी कुंजाम- नियंत्रक खाद्य एवं औषधि

नीलेश क्षीरसागर- संचालक, कृषि के साथ-साथ मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

भोस्कर विलास संदीपन- प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम

जितेंद्र कुमार शुक्ला- संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार, शेष प्रभार यथावत

डी राहुल वेंकट- संचालक, राज्य साक्षरता मिशन तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!