BREAKING NEWS:  रिटायर्ड IFS अफसर के सी यादव की कोरोना वायरस से हुई मौत, AIMS प्रबंधन ने की पुष्टि

- Advertisement -

रायपुर: कोरोना वायरस  आम से लेकर खास सभी को अपनी जद में ले रहा है,यही वजह आम  लोगों से लेकर अधिकारी और नेताओं तक ने जान गंवाई है, इसी बीच कोरोना से जुड़ी छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, रिटायर्ड आईएफएस अफसर के सी यादव की कोरोना वायरस से मौत हो गई है, के सी यादव को दो दिन पहले रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात करीब साढ़े 11  बजे उनका निधन हो गया,एम्स प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है,जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईएफएस के सी यादव को अनियंत्रित डायबिटीक की शिकायत के बाद दो दिन पहले ही एम्स में भर्ती कराया गया था,वो कोरोना सस्पेक्ट थे, जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था, जब रिपोर्ट आई तो कोरोना पॉजिटिव निकले, अनियंत्रित डायबिटीज और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई, यही कारण है कि मंगलवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया, के सी यादव की अंतिम संस्कार आज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। 

हम आपको बता दें कि के सी यादव १९८४ बैच के आईएफएस अफसर थे. वो छत्तीसगढ़ फारेस्ट में कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. केसी २०१९ में मई के महीने में रिटायर हुए थे. रिटायर होने के बाद केसी यादव को २०१९ के सितंबर महीने में मैटस विश्वविद्यालय रायपुर के फैकल्टी ऑफ बायोलाजिकल एण्ड केमिकल साइंस ने बायो साइंस विषय में पीएचडी की उपाधि दी गई थी.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!