Breaking News:कोरबा एसपी के रूप में जी पी एम एस पी उदय किरण को मिला अतिरिक्त प्रभार

0
444

कोरबा@M4S:गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ होने के बाद कोरबा जिले में जिले के कई बुद्धिजीवी के बीच यह सुगबुगाहट तेज हो गई थी की अब जल्द ही कोरबा पुलिस अधीक्षक के रूप में जिले की जिम्मेदारी एसपी उदय किरण के कंधो पर होगी पर उससे पूर्व ही सप्ताह भर का प्रभार कोरबा जिले को एसपी उदय किरण को मिला है ,जी पी एम जिये के साथ कोरबा जिला का वर्तमान एस पी संतोष सिंह के अवकाश अवधि के लिए अतिरिक्त प्रभार जी पी एम एस पी उदय किरण को दिया गया है,