काझिकोड(एजेंसी): केरल में शुक्रवार की रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया। दुबई से आ रहा विमान कझिकोड में कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, लैंड करते वक्त हुए इस हादसे में विमान दो हिस्से में बंट गया। इस घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है।
इस घटना के बाद दुबई स्थित भारत के महावाणिज्यिक दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस पर कॉल कर अपने सगे-संबंधियों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं- 056 546 3903, 054 309 0572, और 054 309 0575
विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे
डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे। लेकिन, भारी बारिश के कारण विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया और घाटी में गिर गया। इसके बाद विमान दो टुकड़ों में टूट गया। विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद 10 से अधिक एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं।
लैंडिंग के वक्त विमान हादसा
डीजीसीए ने अपने बयान में आगे कहा, ‘कारीपुर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड करते वक्त दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान फिसलकर घाटी में जा गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए। लैंडिंग के वक्त दृश्यता 2000 मीटर थी।’