ऑनलाइन परीक्षा में भी नहीं चलेगी नकल
कॉपियों में अलग-अलग राइटिंग मिली तो मानेंगे नकल
कोरबा@M4S:सरकार ने कॉलेज के विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने की छूट दी है, लेकिन यदि परीक्षार्थी पूछे गए सवालों के जवाब अपनी उत्तर पुस्तिका अलग अलग लोगों से लिखवाएंगे या फिर फोटोकॉपी कर जमा करने की कोशिश करेंगे या फिर विज्ञान के चित्रों को कार्बन कॉपी करने की कोशिश करने के बाद कॉपी जमा कर देंगे तो उन्हें इसके नंबर नहीं मिलेंगे। मूल्यांकन के दौरान ऐसी कॉपी मिलने पर उन कॉपियों को नकल प्रकरण माना जाएगा। इसलिए यदि आप भी दूसरों से कॉपी लिखाने की मानसिकता में होंगे तो ये बात अपने दिमाग से हटा दीजिए अन्यथा आपको फेल होना पड़ सकता है।
अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। इस साल सभी कक्षाओं की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इस परीक्षा को यदि विद्यार्थी गंभीरता से नहीं लेकर लापरवाही करेंगे तो विद्यार्थियों को इसका दुष्परिणाम भोगना पड़ेगा। विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है। जिसमें नकल करने वालों का हर पैतरा धरा का धरा रह जाएगा। किसी और से उत्तर लिखवाना विद्यार्थी को भारी पड़ेगा। नकल के दायरे में आए ऐसे विद्यार्थियों को फेल किया जा सकता है।
वेबसाइट में तय समय पर ही मिलेगा प्रश्नपत्र
विश्वविद्यालय वेबसाइट में विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र मिलेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालना होगा। सभी विषयों के प्रश्नपत्र विवि द्वारा अपलोड कर दिया जाएगा। प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे से डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट में एडमिट कार्ड एवं अटेंडेंस सीट जारी कर दिया गया है। जिसे वे डाउनलोड कर सकते है इसके बाद कॉलेज से मिले उत्तरपुस्तिका पर लिख कर परीक्षा के जारी शेड्यूल के हिसाब से एक साथ कॉलेज में जमा करेंगे ।
फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को मिली उत्तर पुस्तिका
अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी की भी परीक्षाएं 19 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी उत्तर पुस्तिकाएं दे दी गई है। इस विश्वविद्यालय का भी प्रश्नपत्र 19 अप्रैल की सुबह से वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था। ताकि छात्र इसका उत्तर दे सकें।
BREAKING NEWS:ऑनलाइन परीक्षा में भी नहीं चलेगी नकल, कॉपियों में अलग-अलग राइटिंग मिली तो मानेंगे नकल
- Advertisement -