नई दिल्ली(एजेंसी):लग्जरी वाहन निर्माता BMW ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू न्यू क्लास कॉन्सेप्ट को पेश कर दिया है। इस कार का डाइमेंशन BMW 3-सीरीज के समान होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इस कार को 2025 तक लॉन्च कर सकती है। ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 1, 000 किलोमीटर तक चल सकती है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
लुक वाइज BMW New Class
BMW New Class को कंपनी के नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया है। आपको बता दें , BMW i-विजन DEE कांसेप्ट की तरह इसमें कलर बदलने की सुविधा भी हो सकती है। इस कार का मस्कुलर बोनट , एलईडी हैडलाइट्स और सामने की तरफ एक सिग्नेचर ग्रिल और एक रेक विंडस्क्रीन दिया गया है। इस सेडान कार में हाफ मिस्टर स्टीकर, डिजाइनर व्हील और बड़ी खिड़की भी दी गई है। पीछे की ओर इस कार में कनेक्ट एलईडी टेल लाइट्स और स्पोर्टी बंपर भी दिया गया है।
चार्जिंग
BMW New Class कॉन्सेप्ट कार के पावरट्रेन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें एक पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी मदद से कार 1, 000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसको चार्ज करने में बस कुछ मिनट ही लग सकते हैं।
BMW New Class फीचर्स
इस कार में कंपनी ने एक बड़ा केबिन दिया है। इसमें कई फीचर्स भी दिए गए है।विंडस्क्रीन-इंटीग्रेटेड हेड-अप डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल पर टच-सेंसिटिव सेंसर भी मिलता है। केबिन को पूरी तरह से डिजिटल भी किया गया है।
BMW New Class कीमत
BMW New Class इस कार की कीमत लॉन्च के समय दी जाएगी। लेकिन अनुमान ये है कि इस कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये के आस -पास हो सकती है।