सफाई कर्मी के हाथों रक्तदान शिविर का उद्घाटन 120 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

- Advertisement -

अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू, कटघोरा का आयोजन

कटघोरा@M4S: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू, कटघोरा द्वारा स्व. संतोष श्रीवास की स्मृति में रक्तदान एवं निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर सह औषधि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 120 यूनिट रक्तदान हुआ।

अटल बिहारी वाजपेयी ओपन रोवर क्रू ने एक नई पहल करते हुए रक्तदान एवं निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर सह औषधि वितरण का कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत की वरिष्ठ सफाई कर्मचारी इंद्रा बाई के हाथों कराया। नगर के लोगों ने रक्तदान में बढ़ा चढ़कर कर भागीदारी की। 120 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। डोनेट किया गया ब्लड सिकलिन एवं थैलीसीमिया पीड़ितों को निः शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित करने हेलमेट, ब्लूटूथ स्पीकर, ईयरफोन बतौर उपहार प्रदान किया गया। रक्तदान को सफल बनाने के लिए एकता ब्लड एवं थैलीसीमिया सोसाइटी, बिलासपुर की पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिलसपुर की टीम ने 100 से अधिक नागरिकों का निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र पहारे, टीबी एवं श्वांस, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा गुप्ता तथा मुख्य प्रबंधक आकांक्षा शुक्ला ने योगदान दिया। स्वास्थ्य जांच के साथ खून की जांच की गई एवं दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। रक्तदान एवं निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर सह औषधि वितरण का कार्यक्रम का संयोजन रोवर लीडर अमित धृतलहरे ने किया। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष उपाध्याय, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय धनोदिया, नवीन गोयल, वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रीतम पुराइन, समाजसेवी अरमान सिद्दीकी, युकां जिलाध्यक्ष विकास सिंह, सौरभ धृतलहरे, शुभम् श्रीवास, मृत्युंजय जायसवाल, राम नायक, बाल्मिकी रत्नाकर, कैलाश यादव, प्रकाश रजक, हरपाल सिंह, विनय यादव, विजय डिक्सेना, अमर सिंह,मुस्कान, ऋतु, चंचल, चित्रिका, नीतू, खुशबू, ज्योति, कृतिका, भूपेन्द्र वर्मा, राजकुमारी देवांगन, बसंती पटेल ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!